बिहार के दरभंगा जिले में बीजेपी कार्यकर्ता के पिता की गला काटकर हत्या किए जाने के पीछे नरेंद्र मोदी चौक बनवाने की अफवाह पर अब सीएम नीतीश कुमार ने सख्त तेवर अपनाए हैं। सीएम ने कहा कि इस तरह के मामले में बिना किसी पुख्ता जानकारी के किसी का भी बयान देना गलत है। सीएम ने दो टूक कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे की तरह ही उनकी सरकार सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भी कोई समझौता नहीं करेगी। बता दें कि नीतीश कुमार का यह बयान तब सामने आया है जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस हत्या पर संदेह जता रहे हैं।
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में हुई हिंसा के पीछे नरेंद्र मोदी चौक बनाए जाने के कारण को अफवाह करार दिया। कुमार ने कहा, 'दरभंगा में जमीन विवाद में हत्या हुई। कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि नरेंद्र मोदी चौक नाम रखने के कारण हत्या हुई। मैंने इस बारे डीजीपी से बात की। उन्होंने भी कहा कि यह जमीन विवाद का मामला है।'
Recently, in Darbhanga there was a murder due to land dispute.Someone started saying that murder happened because they made a chowk after Narendra Modiji. I asked DGP, he said no this murder was due to a land dispute: CM Nitish Kumar pic.twitter.com/9qKOIUhDur
— ANI (@ANI) March 20, 2018
नीतीश ने कहा, 'सुशील मोदीजी (उपमुख्यमंत्री) ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने भी मुझे बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पुलिस भी यही जानकारी दे रही है। मैं मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि इस तरह के मामले में बिना पुख्ता जांच के कोई जानकारी देता है, तो उसे पब्लिश न करें। यदि वहां कोई जाता है और इस मामले में कोई बयान देता है, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो, तो यह गलत है।'
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हत्या पर संदेह जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा था, 'मैं जानता था एक समुदाय विशेष और एक पार्टी के द्वारा चुनाव के समय से ही समाज में जहर बोया जा रहा है। चुनाव के बाद तेजू यादव और उनके परिवार के लोगों ने बयान दिया है कि जब से उसने दरभंगा में मोदी चौक का निर्माण कराया है, तभी से उनके परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। नीतीश ने कहा, 'हमने कभी भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं किया है और इसी तरह हम सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भी समझौता नहीं करेंगे। मैं इसके साथ नहीं खड़ा हो सकता। मुझे वोट की चिंता नहीं है। मेरी जिम्मेदारी लोगों के प्रति है, चाहें वे किसी भी धर्म और जाति से हों।'