Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पिछले 36 घंटे में भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 7 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना ने पिछले 36 घंटे में पाकिस्तान बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) की...
जम्मू-कश्मीर: पिछले 36 घंटे में भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 7 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में चल रहे तनाव के बीच भारतीय सेना ने पिछले 36 घंटे में पाकिस्तान बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) की घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है। वहीं, सेना ने पाकिस्तान के 5-7 आतंकियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई केरन सेक्टर में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इनके शव एलओसी पर पड़े हैं। लगातार जारी फायरिंग की वजह से इन्हें बरामद नहीं किया गया है।

तनावपूर्ण स्थिति

जम्मू-कश्मीर में मौजूद अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए कश्मीर से जल्द से जल्द लौट जाने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसके बाद हजारों पर्यटक और अमरनाथ यात्री घाटी से बाहर निकलने की कोशिश में लगे हैं। कश्मीर गए लोगों के परिजन परेशान हैं। श्रीनगर से दिल्ली का हवाई किराया 22 हजार रु. तक पहुंच गया है। वहीं, श्रीनगर से जम्मू की फ्लाइट का टिकट 10 हजार रु से ज्यादा में मिल रहा है। प्राइवेट वाहनों के अकेले आने-जाने पर रोक है। उन्हें आर्मी के काफिल के साथ निकाला जा रहा है। इसी बीच उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को एडवायजरी जारी कर कहा है कि अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों के किरायों पर लगाम लगाई जाए।

एयरफोर्स के विमान से 300 लोगों को भेजा गया

जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक निसार वानी ने बताया कि शुकवार को कश्मीर में 20-22 हजार पर्यटक थे। उनमें से ज्यादार श्रीनगर पहुंच गए या फिर घाटी छोड़ चुके हैं। एडवाइजरी जारी होने के तुरंत बाद गुलमर्ग, पहलगाम और अन्य पर्यटन स्थलों के लिए बसों को रवाना किया गया था। वहां से सभी पर्यटकों को श्रीनगर लाया गया। कुछ पर्यटक पहलगाम में ट्रैकिंग पर गए हैं, जो कि फिलहाल अपने बेस नहीं लौटे हैं। करीब 300 लोगों को एयरफोर्स के विमान से भेजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत से स्थानीय लोग एटीएम के बाहर लाइन में खड़े हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad