केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का मानना है कि हवाई सफर ऑटो से यात्रा करने से भी सस्ता है। केंद्रीय मंत्री ने अपनी इस बात की पुष्टि के लिए स्पष्टीकरण भी दिया है। उन्होंने बताया कि हवाई सफर ऑटो के सफर से 1 रुपए सस्ता है। सोमवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'आज हवाई किराया ऑटो रिक्शा के किराए से कम है। आप पूछेंगे कि ये कैसे मुमकिन है। जब दो लोग एक ऑटोरिक्शा लेते हैं तो वो 10 रुपए चार्ज देते हैं। जिसका मतलब है कि एक व्यक्ति को 5 रुपए प्रति किलोमीटर देना पड़ता है, जबकि हवाई यात्रा का किराया 4 रुपए प्रति किलोमीटर है।'
यह पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने इस प्रकार का कोई बयान दिया है। इससे पहले इस साल फरवरी में भी उन्होंने इंदौर में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा ही बयान दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था, 'आज के भारत में प्लेन का किराया ऑटोरिक्शा से कम है। कुछ लोग कहेंगे कि और बेकार की बात कर रहा हूं लेकिन ये सच है।'
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मुकाबले भारत में सबसे कम हवाई किराया है, जिस कारण ज्यादा लोग अब हवाई यात्रा का चुनाव कर रहे हैं। चार साल पहले हवाई यात्रियों की संख्या 11 करोड़ थी, आज ये आंकड़ा 20 करोड़ तक पहुंच गया है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के मुताबिक देश में हवाई यात्रियों की संख्या आज रेलवे के एसी कोच में सफर करने वालों से ज्यादा है।
सरकार का कहना है कि पिछले चाल सालों में एयर पैसेंजर के ट्रिप की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। साल 2013 में पैसेंजर ट्रिप 10 करोड़ थी, जो साल 2017 में बढ़कर 20 करोड़ पहुंच गई है।