अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक बार फिर विकास के लिए उत्तर प्रदेश के एक गांव को गोद लेने की बात कही है। जया ने मोदी सरकार की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत पूर्वाचल के भदोही जिले के लागनबारी गांव को गोद लिया है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी विशाख को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने जया बच्चन की तरफ से विकास के लिए चुने जाने की बात बताई। उन्होंने कहा कि इस गांव में संपूर्ण विकास किया जाएगा।
सपा सांसद जया बच्चन ने भदोही का अपने नोडल जिले के रूप में चयन किया है और यहां अपने निधि से कई विकास कार्य भी कराए हैं। जया बच्चन अपने निधि से कराए गए कार्यो का जायजा लेने बीच-बीच में भदोही का दौरा भी करती रहती हैं।
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने किसी गांव को गोद लिया है, इससे पहले भी वह दतीपुर गांव को गोद ले चुकी हैं। सबसे पहले उन्होंने ज्ञानपुर विकासखंड के एक गांव को गोद लिया था। इस बार उन्होंने भदोही जिले के जगदीशपुर न्याय पंचायत के गांव लागनबारी सुरियावा गांव को चुना है। भदोही की पहचान दुनिया में कालीन निर्माण के लिए है, जहां से वेल बूटेदार कालीन दुनिया में निर्यात की जाती है।