29 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र को सुचारू तरीके से चलाने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
All party meeting called by Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan on 28th January. #budgetsession (file pic) pic.twitter.com/DUzlY9VQNX
— ANI (@ANI) January 25, 2018
इससे पहले नोटबंदी पर चर्चा की मांग को लेकर संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों की राय और उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की जाएगी जिससे संसद के बजट सत्र में किसी संभावित गतिरोध को टाला जा सके। यह बजट सत्र केंद्र सरकार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव भी है।
मालूम हो कि इस बार एक फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जाएगा। नौ फरवरी से सत्रावकाश रहेगा और पांच मार्च को सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा। सत्रावसान छह अप्रैल को होगा।