Advertisement

बजट सत्र को लेकर लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

29 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र को सुचारू तरीके से चलाने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने...
बजट सत्र को लेकर लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

29 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र को सुचारू तरीके से चलाने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

 

इससे पहले नोटबंदी पर चर्चा की मांग को लेकर संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों की राय और उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की जाएगी जिससे संसद के बजट सत्र में किसी संभावित गतिरोध को टाला जा सके। यह बजट सत्र केंद्र सरकार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव भी है।

मालूम हो कि इस बार एक फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किया जाएगा। नौ फरवरी से सत्रावकाश रहेगा और पांच मार्च को सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा। सत्रावसान छह अप्रैल को होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad