दिल्लीवासियों के लिए सिग्नेचर ब्रिज आज से यानी सोमवा से खुल गया है लेकिन इसकी शुरुआत ही हंगामेभरी रही, रविवार को इसका उद्घाटन हुआ। इस दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान के बीच झड़प हुई। सामने आए वीडियो में अमानतुल्लाह ने मनोज तिवारी को धक्का दिया।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हंगामे पर सफाई देते हुए अमानतुल्लाह ने कहा कि जब वह (मनोज तिवारी) स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की ना कि धक्का दिया। वह जिस तरह से वहां पर बर्ताव कर रहे थे, अगर स्टेज पर आते तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बुरा बर्ताव करते।
उन्होंने ये भी कहा कि मनोज तिवारी को तो वहां पर बुलाया भी नहीं गया था, फिर भी वह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उनके समर्थकों ने हमारे पोस्टर, होर्डिंग्स फाड़ दिए और काले झंडे भी दिखाए। आप विधायक बोले कि मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ स्टेज की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें नहीं रोका।
गौरतलब है कि सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। इस दौरान मनोज तिवारी बिना किसी निमंत्रण के वहां पर पहुंचे, तभी अमानतुल्लाह खान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह तिवारी को स्टेज से धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
धक्का-मुक्की की इस घटना के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दाऊद का गुर्गा बताया है। साथ ही मामले में आप विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।