Advertisement

मोदी ने भेजी ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अल्पसंख्यक और संसदीय मामले राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डा. जीतेंद्र सिंह को अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर अर्पण करने के लिए दी।
मोदी ने भेजी ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर

इस अवसर पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर, विश्व-भर में उनके अनुयायियों को शुभकामनाएं और बधाई| ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती, भारत की महान आध्यात्मिक परंपरा के प्रतीक हैं | गरीब नवाज ने मानवता की सेवा का जो परिचय दिया है, वह निश्चय ही आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा| आने वाले उर्स के सफल आयोजन के लिए मेरी शुभकामनाएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad