उनके साथ करीब 15 मिनट तक चली पूजा के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी थे। शाह भी मंदिर के ट्रस्टी हैं। इसके बाद पटेल और शाह के साथ मोदी ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर के कार्यालय चले गए। मोदी कल से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।
इससे पूर्व मोदी ने कल रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की। प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं। उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आए थे। उन्होंने बताया कि वह करीब 20 मिनट रूके। मोदी जब भी गुजरात आते हैं, मां से मिलते हैं। (एजेंसी)