Advertisement

दिल्ली में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, पॉजिटिविटी दर हुई 6.46 फीसदी

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट अब 6.46 फीसदी पर पहुंच गई...
दिल्ली में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, पॉजिटिविटी दर हुई 6.46 फीसदी

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट अब 6.46 फीसदी पर पहुंच गई है जबकि एक मौत भी हुई है। वहीं, 1509 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। इस समय 10,986 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1422124 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 25100 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी बनी हुई है। होम आइसोलेशन में 6288 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10986 के साथ इसकी दर 0.75 फीसदी दर्ज की गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जितने भी केस आ रहे हैं, उनमें हॉस्पिटल की बहुत कम जरूरत पड़ रही है। पिछली बार जब इतने लोग बीमार थे, तो बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती होते थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर ओमिक्रॉन ही रहा तो जल्द ही इससे निजात मिल सकती है। जितने भी देशों में यह आया है, जैसे साउथ अफ्रीका में, वहां बहुत ही तेजी से यह ऊपर चढ़ा और फिर नीचे चला गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad