स्कूल में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है, छात्र का कसूर बस इतना था कि वह आधार कार्ड नहीं लेकर आया था। हालांकि छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश हाई स्कूल की है, जहां एक स्कूल में 16 साल के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चे को स्कूल टीचर ने सिर्फ इसलिए पिटा क्योंकि उसके पास आधार कार्ड नहीं था।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी टीचर का नाम श्याम बहादुर विश्वकर्मा है, जिसने बच्चे के सिर पर उसी जगह मारा, जहां कुछ दिनों पहले उसे चोट आई थी। इस घटना के बाद छात्र सोहेल अंसारी को सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पहले लगी चोट के बाद से बच्चे की तबीयत खराब रहने लगी और कभी-कभार वो बेहोश भी हो जाता है।
मामला सामने आने के बाद स्कूल पहुंचे छात्र के परिजनों ने टीचर से मुलाकात की और इस घटना के बारे में पूछने पर शिक्षक श्याम बहादुर विश्वकर्मा ने बच्चे को मारने के आरोप से इनकार किया। इसके बाद टीचर का आरोप सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आया, जिसमें वह डंडे से छात्र को मारता हुआ नजर आ रहा है।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने घाटकोपर पुलिस थाने में धारा- 323, 324 और 375 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
Mumbai: Teacher arrested after mercilessly beating up 16-year-old student
Read @ANI Story | https://t.co/QxVAC3Esvt pic.twitter.com/eHQi0xr0ro
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2017