गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे भारतीय नौसेना के कमांडर अभिषेक टॉमी को रेस्क्यू कर लिया गया है। अभिलाष को बचाने के लिए सोमवार को फ्रांस की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया था। इससे पहले रक्षामंत्री ने कहा था कि इस मामले में वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी से भी बात हो गई है और इस रेस्क्यू मिशन में ऑस्ट्रेलियाई नेवी भी सहायता कर रही है।
दक्षिण हिंद महासागर को पार करते हुए आया तूफान
रविवार को रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण हिंद महासागर को पार करते वक्त अभिषेक का सामना तूफान से हुआ, जिस वजह से उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। अभिलाष को रेस्क्यू करने के लिए नेवी ने आईएनएस ज्योती और पी-81 विमान को भी लगा दिया था। टॉमी को पूर्व में कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है।
पीठ पर गहरी चोट लगने से हुए घायल
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिणी हिंद महासागर में तूफान की वजह से मध्य धारा में 14 मीटर ऊंची लहरें उठ रही थीं। अभिषेक की पाल नौका को इन लहरों से गहरी क्षति पहुंची और वह खुद भी पीठ में गहरी चोट लगने से घायल हो गए। अभिलाष ने फ्रांस में रेस के आयोजकों से संपर्क साध कर संदेश दिया कि वह घायल हैं और हिल नहीं पा रहे हैं इसलिए उन्हें स्ट्रेचर चाहिए। खबरों की मानें तो अभिलाष ने रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों से कहा था कि मेरे पांव सुन्न हो गए हैं, जिस वजह से मैं कुछ खा पी भी नहीं पा रहा हूं।