Advertisement

एनडीआरएफ ने मनाया गणतंत्र दिवस

नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की छठी बटालियन ने जारोड वडोदरा (गुजरात) स्थित परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर आरएस जून, कमांडेंट ने तिरंगा फहराया।
एनडीआरएफ ने मनाया गणतंत्र दिवस

इस मौके पर जून ने कहा कि एनडीआरएफ किसी भी विपत्ति के समय लोगों की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने अपने संबोधन में एनडीआरएफ के उन कर्मियों की सराहना की जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रणवीर कुमार मिश्रा ने बताया कि  आयोजन में बड़ी संख्या में एनडीआरएफ कर्मी और आस-पास के लौग मौजूद थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad