इस मौके पर जून ने कहा कि एनडीआरएफ किसी भी विपत्ति के समय लोगों की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने अपने संबोधन में एनडीआरएफ के उन कर्मियों की सराहना की जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रणवीर कुमार मिश्रा ने बताया कि आयोजन में बड़ी संख्या में एनडीआरएफ कर्मी और आस-पास के लौग मौजूद थे।