प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड बना है। एक दिन में पहली बार 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने दो करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे दिन खत्म होने से काफी पहले ही पूरा कर लिया गया। आज वैक्सीनेशन को लेकर देश में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
कोविन के अनुसा, अब तक सुबह से शाम तकरीबन 5 बजे तक दो करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है.।यह पहली बार है, जब एक दिन में इतना अधिक टीकाकरण किया गया है। माना जा रहा है कि रात 12 बजे तक करीब ढाई करोड़ डोज का रिकॉर्ड बनाया जा सकता है। ऐसी उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि देश में करीब एक लाख साइट पर टीके लगाए जा रहे हैं।
पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से ही भारत समेत अन्य देशों के वैज्ञानिक कोरोना की रोकथाम वाले टीके बनाने में लग गए थे। पहले जहां कई सालॉ वैक्सीन बनने में लग जाते थे, लेकिन महामारी की गंभीरता को देखते हुए महज एक साल के अंदर ही वैज्ञानिकों ने टीका बना लिया। देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक-वी से टीकाकरण किया जा रहा है।