हाल ही में अर्णब अपने एक शो के दौरान पाकिस्तानी जनरल पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिखे थे, जिस पर नाराजगी जताते हुए आमिर ने एक टीवी कार्यक्रम प्रसारित किया। कार्यक्रम के दौरान अर्णब की इस हरकत पर नाराज आमिर ने अपने एक शो में बारी-बारी से रिपब्लिक टीवी पर प्रसारित दो क्लिप दिखाई, इसके बाद आमिर ने अर्णब के एंकरिंग के दौरान चीखने के स्टाइल पर तंज कसते हुए उन्हें पहले मछली बेचने वाला बताया।
इसके बाद आमिर ने अपने कार्यक्रम में अर्णब को बत्तमीज, बेतहजीब और जाहिल एंकर बताते दिखाई दिए। आमिर अर्णब के एंकरिंग स्टाइल पर तंज कसते हुए कहा कि ये चीखने चिल्लाने से और जोर-जोर से बोलने से कुछ नहीं होता। इंसान को अक्ल के साथ बातचीत करनी चाहिए, जो तुम्हारे पास नहीं है, इसलिए तुम्हें टाइम्स नाऊ से लात मार के बाहर निकाल दिया गया।
इसके बाद आमिर ने कहा कि भारत में बहुत सारे लोग हैं, जो तुमसे नफरत करते हैं और करनी भी चाहिए। मुझसे एक दफा बात करो, दिन और समय तुम तय करो। बैठो आमने-सामने सब्जी भाजी अच्छी खासी खाकर आना। जरा हमारे सामने आकर बोलो, हमारी आंखों में आंखों डालकर बोलो। दुंबई में चाहे कतर में आ जाओ, एक तरफ झंडा पाकिस्तान और दूसरा झंडा भारत का फिर देखते हैं कौन जीतता है। आमिर अपने पूरे शो में अर्णब के लिए आपत्तिजनक भाषा बोलते दिखाई दिए।