भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन के नायक अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उनको ‘प्रधानमंत्री पद का अहंकार’ है और यही कारण है कि मोदी उनके पत्रों का जवाब नहीं दे रहे हैं।
अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में अटपादी तहसील में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी को 30 से ज्यादा पत्र लिख चुका हूं, लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया। मोदी को प्रधानमंत्री पद का अहंकार है और यही वजह है कि वह मेरे पत्रों का जवाब नहीं देते हैं।’
बता दें कि हजारे ने पहले कहा था कि वह 23 मार्च से आंदोलन के अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ इस बार ऐसा बड़ा आंदोलन होगा जो पहले कभी नहीं हुआ और यह सरकार के लिए चेतावनी होगी।’
उन्होंने कहा कि अपनी रैली या आंदोलनों के माध्यम से वोट बटोरने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जिस तरह से जन लोकपाल को लेकर एक बड़ी रैली हुई थी मुझे उम्मीद है कि एक वैसी ही रैली किसानों के मुद्दे पर भी देखने को मिलेगी।