Advertisement

केजरीवाल के समर्थन में प्रशांत भूषण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही अपने पुराने साथियों प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा हो और भूषण एवं यादव कई मसलों पर केजरीवाल को खरी-खोटी सुनाते रहे हों मगर एक मुद्दे पर प्रशांत भूषण ने केजरीवाल का समर्थन किया है।
केजरीवाल के समर्थन में प्रशांत भूषण

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण राजनीतिक पार्टियों के चंदे के स्रोत की जांच कराने के लिए आयोग के गठन की मांग पर केजरीवाल के साथ खड़े हैं।

स्वराज अभियान के नेता प्रशांत भूषण ने केजरीवाल की इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को पुराने नोट जमा करने में टैक्स के भुगतान से दी गई छूट उन्हें काले धन को सफेद बनाने का जरिया बना देगी। प्रशांत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह नोटबंदी के मुद्दे पर 'लगातार झूठ बोल रही है' और 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के आंकड़ों में लगातार बदलाव कर रही है।

इधर, स्वराज अभियान की राजनीतिक शाखा स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने दावा किया कि सरकार के पास ऐसे देशों की सूची है, जिसमें काली सूची में शामिल कर चोरी वाले देशों के नाम हैं, लेकिन अब उन्होंने 2013 की पिछली तारीख से साइप्रस को इस सूची से हटा दिया है। स्वराज अभियान ने ऐलान किया कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कल जंतर-मंतर पर 'हल्ला बोल' रैली होगी।(एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad