Advertisement

मंत्री बनते ही आठवले ने मोदी सरकार को किया कटघरे में खड़ा

आरपीआई सांसद रामदास आठवले ने मंत्री बनते ही सबसे पहले मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में आठवले ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु विश्‍वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ अन्याय हुआ। उन्होने कहा कि बिना वजह ही कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मामला बना दिया गया जबकि जो आरोप थे वे साबित नहीं हो पाए थे।
मंत्री बनते ही आठवले ने मोदी सरकार को किया कटघरे में खड़ा


गौरतलब है कि कन्हैया कुमार के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने की खबरें आई थी लेकिन यह इसका कोई सही साक्ष्य नहीं मिल पाया। इसके बावजूद भी कन्हैया को हिरासत में लिया गया। आठवले ने कहा कि कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना सही नहीं था। आठवले ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जिस तरह के राजनैतिक दल की अपेक्षा रखते थे वैसा दल अब तक खड़ा नहीं हो पाया।
हाल ही में आठवले को मोदी सरकार ने केंद्र में राज्यमंत्री बनाया है ताकि दलित मतदाताओं को लुभाया जा सके। आठवले का दावा है कि मुंबई नगरपालिका के चुनाव में उनके बिना किसी दल को बहुमत नहीं मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad