Advertisement

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चंद्रबाबू नायडू को मिला RJD का साथ

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के तीन सांसदों ने मुलाकात कर...
केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चंद्रबाबू नायडू को मिला RJD का साथ

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के तीन सांसदों ने मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्‍होंने संसद में केंद्र की पीएम मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव के लिए राजद से समर्थन की मांग कि जिस पर उन्होंने (राजद) टीडीपी को समर्थन देने की घोषणा की है।

लालू से मिले टीडीपी के ये तीन सांसद

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार की सुबह टीडीपी के तीन सांसद पटना में लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर राजद का समर्थन मांगा गया। टीडीपी सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता का बड़ा नुकसान किया है। उसके खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव में भाजपा विरोधी सभी दलों की एकजुटता जरूरी है।

विशेष राज्‍य के दर्जा की मांग पर टीडीपी बिहार के साथ है: मोहन राव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीडीपी सांसद मोहन राव ने कहा कि विशेष राज्‍य के दर्जा की वे लड़ाई लड़ते रहेंगे। लालू यादव ने चंद्रबाबू नायडू को मदद की बात कही है। उन्‍होंने कहा कि विशेष राज्‍य के दर्जा की मांग पर टीडीपी बिहार के साथ है।  

अविश्‍वास प्रस्‍ताव को राजद का समर्थन है

बीजेपी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन देने को लेकर राजद नेता व लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव ने कहा कि राजद चंद्रबाबू नायडू के साथ है। अविश्‍वास प्रस्‍ताव को राजद का समर्थन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad