एक समुदाय के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज हुए सभी 6 मामलों पर रोक लगा दी है। कोर्ट सुनवाई के बाद फैसला लेगा कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए या नहीं। इस मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के समक्ष एडवोकेट एऩ के कौल ने कहा कि इस मामले में सलमान खान के खिलाफ दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मुंबई में दर्ज विभिन्न मामलों पर स्टे लगाया जाए।
सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने एक समुदाय को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज करवाए गए थे। इनमें कहा गया था कि सलमान खान ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है उससे समुदाय की भावना आहत हुई है।
मामले में आरोप ये है कि फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने एक समुदाय के खिलाफ एक बात पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था जिसके बाद इस समुदाय की ओर से नाराजगी जताई गई थी और कई जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई थ्ाी।