सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक केके शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है। उन्होंने आज जम्मू में कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर के उल्लंघन के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।
शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन का हमने करारा जवाब दिया है। इससे पाकिस्तान को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ कभी फायरिंग की शुरुआत नहीं करती पर जब दूसरी ओर से ऐसा किया जाता है तो उन्हें सटीक जवाब दिया जाता है। शर्मा ने कहा कि हेडकॉन्स्टेबल ए सुरेश की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
उन्होंने आशंका जताई कि सीजफायर उल्लंघन की आड़ में घुसपैठ का भी प्रयास किया जा सकता है। शर्मा ने कहा कि हमारे सतर्क जवान ऐसा नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा बुधवार की रात से की जा रही गोलीबारी मे एक सैनिक शहीद हो गया है जबकि एक लड़की की भी मौत हो गई है। आरएसपुरा सेक्टर के कई गांवों में घरों पर भी गोले और मोर्टार के गिरने से काफी क्षति हुई है।