Advertisement

खेल हमें जोड़ना सीखाता है, तोड़ना नहीः योगेश्वर दत्त

खेल हमें जोड़ना सीखाता है, तोड़ना नहीं। खेल में हार- जीत मायने नहीं रखता।यह मायने रखता है कि आप कैसे...
खेल हमें जोड़ना सीखाता है, तोड़ना नहीः योगेश्वर दत्त

खेल हमें जोड़ना सीखाता है, तोड़ना नहीं। खेल में हार- जीत मायने नहीं रखता।यह मायने रखता है कि आप कैसे खेले, अपना सर्वश्रेष्ठ दिया या नहीं। यह बातें जाने- माने कुश्ती खिलाड़ी एवं ओलंपिक में कुश्ती के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहीं। योगेश्वर दत्त ने कहा कि यह खेल ही है जो हमें बुरे वक्त से निकलना सिखाता है। बुरे वक्त में भी हमें संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ना चाहिए।

अध्यक्षीय भाषण देते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि खेल हमें जीवनोपयोगी बहुत सारी चीजें सीखाती है जो हम क्लासरूम में नहीं सीख पाते। अनुशासन, सामुदायिक भाव, प्रतिस्पर्धा जैसी चीजें हम खेल से ही सीख पाते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क का होना आवश्यक है।

आज मार्च पास्ट स्पर्धा में आर्मी कॉलेज औफ टेक्नॉलोजी एंड मनेजमेंट को प्रथम, सेंट स्टेफेंस कॉलेज औफ नर्सिंग को द्वितीय एवं आईआईटीएम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आईपी यूनिवर्सिटी का 18 वाँ सालाना खेल महोत्सव आज से द्वारका कैम्पस में शुरू हो गया।तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव का समापन 21 अक्टूबर को होगा।

यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशका प्रो. मनप्रीत कौर कांग के अनुसार दोनों कैम्पस के अलावा 80 अफ़िलीएटेड कॉलेज के तक़रीबन 15 हज़ार छात्र-छात्राएँ इस खेल महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई दर्जन खेल स्पर्धाएँ तीन दिन के इस खेल महोत्सव में आयोजित की जाएँगी। हॉकी को पहली बार इस खेल महोत्सव में शामिल किया गया है।लगभग सभी स्पर्धाएँ पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए हैं।महिला समानता एवं सशक्तिकरण की दिशा में यूनिवर्सिटी का यह एक बड़ा कदम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad