Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर चौकाने वाला खुलासा, केंद्र और राज्य के आंकड़ों में बड़ा अंतर

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और...
कोरोना वायरस को लेकर चौकाने वाला खुलासा, केंद्र और राज्य के आंकड़ों में बड़ा अंतर

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में भारी अंतर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 1251 संक्रमित मामले सामने आए हैं और 32 की मौत हुई है। वहीं, राज्य सरकारों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 1498 मामले सामने आ चुके हैं और 45 जान गंवा चुके हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने राज्य सरकारों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे तक की एक टेली जारी की है जिसमें इन आंकड़ों में बड़ा अंतर है। राज्य सरकारों के मुताबिक, आंध्रप्रदेश में 40, अंडमान और निकोबार में 10, असम में 10, चंडीगढ़ में 13, छत्तीसगढ़ में 8,गोवा, हरियाणा में 5, झारखंड में एक, मिजोरम में एक, ओडिशा में तीन, पुंडुचेरी में एक, राजस्थान में 93, लद्दाख में 13, उत्तराखंड में सात, उत्तर प्रदेश मे 108 मामले आ चुके हैं।

राज्यवार ये हैं आकड़े

बिहार में 16 संक्रमित पाए गए हैं और एक की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 97 मामले आए हैं और दो जान गंवा चुके हैं। गुजरात में 73 संक्रमित पाए गए हैं और छह की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश में तीन मामले आए हैं और एक की मौत हुए है। जम्मू कश्मीर में 55 संक्रमित पाए गए हैं और दो जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में 98 मामले आए हैं और तीन की मौत हो चुकी है। केरल में 241 मामले सामने आए हैं और दो की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में 13 मामले सामने आए हैं और पांच जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी तक 302 मामले सामने आए हैं और 10 की मौत हो चुकी है। पंजाब में 41 संक्रमित पाए गए हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। तमिनलनाडु में 74 मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में 77 संक्रमित पाए गए हैं और छह जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 26 मामले आए हैं और दो की मौत हो चुकी है। यानी अभी तक 1498 मामलों संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 126 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 45 अपनी जान गंवा चुके हैं।

निजामुद्दीन मरकज में सामने आई बड़ी लापरवाही

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। यहां से अब तक कुल 1,548 लोगों को बाहर लाया गया है। इसमें से 441 लोगों में कोरोना के लक्षण सामने आए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि सभी का परीक्षण किया जा रहा हैं। अब तक कुल 24 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1,107 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए है। उन्हें क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने जमात के प्रबंधक मौलाना साद और तबलीगी जमात के अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लोगों का सहयोग न मिलने से बढ़े मामलेः स्वास्थ्य मंत्रालय

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कुछ जगहों पर लोगों का सहयोग नहीं मिलने से मामले बढ़े हैं। इसलिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम तभी कामयाब होंगे, जब सबका समर्थन मिलेगा। बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव व पलायन को रोकने के लिए दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है।

दुनियाभर में अब तक 35 हजार से ज्यादा की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 183देशों में 7,40,00से अधिक मामलों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है। जबकि इस महामारी से दुनिया भर में 35,000से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 35,905 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें यूरोप में 26,076शामिल हैं। इटली में 11,591 के साथ सबसे अधिक मौतें हुई हैं। स्पेन में 7,340और चीन में 3,304 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं, सिर्फ यूरोप में कम से कम 4,08,203 मामले सामने आये हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में लगभग 160,000 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 2,635 लोगों की मौत हुई है। एशिया में 3,827 मौतों के साथ 106,609मामले सामने आया हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad