Advertisement

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू; 17355 मामले सामने आए, 9 की मौत, शुरू हुआ 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है। शुक्रवार को ही 17 हजार से ज्यादा मामले सामने...
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू; 17355 मामले सामने आए,  9 की मौत, शुरू हुआ 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है। शुक्रवार को ही 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,17335 मामले आए और 9 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ संक्रमण दर बढ़कर 17.73 फीसदी हो गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं और 8951 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार रात 10 बजे से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है। यह कर्फ्यू सोमवार की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

बढ़ते मामलों को इसे देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सोमवार को बैठक बुलाई है।  इसमें कुछ और सख्ती/पाबंदी लगाने पर फैसला हो सकता है। पिछली बैठक में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में शामिल व्यक्तियों और छूट प्राप्त श्रेणियों के तहत आने वाले व्यक्तियों को छोड़कर, लोगों की आवाजाही 55 घंटे तक प्रतिबंधित रहेगी।

वीकेंड कर्फ्यू और रात के कर्फ्यू के लिए ई-पास के वास्ते दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल अधिकारियों, विभिन्न देशों के राजनयिक कार्यालयों में तैनात व्यक्तियों के साथ-साथ संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को वैध पहचानपत्र प्रस्तुत करने पर कर्फ्यू के दौरान आने-जाने की अनुमति होगी।

पिछले 24 घंटे में 97762 टेस्ट किए गए। अब तक 1506798 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1441789 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इस समय 39873 एक्टिव मरीज हैं। दिल्ली में जनवरी के पहले सात दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 29 लोगों की मौत हुई है। बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है।

नया साल शुरू होते ही अचानक कोरोना मामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 मामले  आए, जबकि 2 जनवरी में 3194, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097 और अब यहह आंकड़ा 17335 तक पहुंच गया है। इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे। फइर 30 दिसंबर को 1313,  31 दिसंबर को 1796 केस आए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad