Advertisement

इकोनॉमिक सर्वे 2018: अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा, तेल की बढ़ती कीमत चुनौती

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को 2018 का इकोनॉमिक सर्वे संसद में पेश किया। वित्त मंत्री द्वारा पेश ...
इकोनॉमिक सर्वे 2018: अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा, तेल की बढ़ती कीमत चुनौती

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को 2018 का इकोनॉमिक सर्वे संसद में पेश किया। वित्त मंत्री द्वारा पेश  इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

सर्वे में कहा गया है कि एक्सपोर्ट सेक्टर से इकोनॉमी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने सर्वे को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इकोनॉमी की हालत सुधर रही है।

देश में जीएसटी और नोटबंदी का असर खत्म हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से भी इसके लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि निर्यात भी बेहतर स्थ‍िति में आया है। इससे जरिए अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल रही है।

अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का मतलब है कि जीडीपी पर इसका सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे कमाई का खतरा भी पैदा होगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 से 16 प्रतिशत तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस स्त‍र की चुनौती से निपटने की जरूरत है।

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि कृषि को सहारा देने, एयर इंडिया का निजीकरण करने और जीएसटी में सुधार करने की जरूरत है और इसे स्थाई रूप देने की जरूरत होनी चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को टीबीएस एक्शन 4 आर को लेकर सतर्क रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैक्रो इकोनॉमिक के दबावों और तेल की बढ़ती कीमतों की चुनौती से निपटना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad