कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंटिंग की सारी कवायद दिल्ली के आनंद विहार बस अड़्डे पर धरी की धरी रह गई है। घर जाने की आस में हजारों लोग बस अड्डे पहुंच गए हैं। भीड़ का आलम यह है कि प्रशासन को कुछ सूझ नहीं रहा है। पूरा तंत्र चरमरा गया है। असल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह ऐलान करने के बाद कि वह 1,000 बसे चलाकर लोगों को अपने घर पहुंचाएगी, हजारों की संख्या में लाेग आनंद विहार बस अड्डे पहुंच गए हैं।
बदइंतजामी से सिस्टम फेल
आनंद विहार पर बदइंतजामी का आलम यह है कि प्रशासन को कुछ सूझ ही नहीं रहा है। हालात यह है कि जैसे लग रहा है वहां कोई सिस्टम ही नही है। लोग भूखे-प्यासे बदहवास होकर इधर-उधर घूम रहे हैं। कहां से बस मिलेगी, कैसे अपने घर पहुंचेंगे। यह बताने वाला वहां कोई नहीं है। सब कुछ अस्त-व्यस्त है। अब देखना यह है कि सरकार कैसे लोगों को संभालती है।
दबाव बढ़ने पर सरकार हरकत में आई
#WATCH Migrant workers in very large numbers at Delhi's Anand Vihar bus terminal, to board buses to their respective home towns and villages pic.twitter.com/4nXZ1D1UNn
— ANI (@ANI) March 28, 2020