Advertisement

तमिलनाडु के त्रिची में दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, सभी 136 यात्री सुरक्षित

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुरुवार देर रात 1:30 बजे दुबई के लिए उड़ान...
तमिलनाडु के त्रिची में दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, सभी 136 यात्री सुरक्षित

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुरुवार देर रात 1:30 बजे दुबई के लिए उड़ान भरते समय एयर इंडिया का एक विमान एयरपोर्ट की चारदीवारी से टकरा गया, जिससे चारदीवारी पूरी तरह टूट गई। हालांकि विमान में बैठे सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।

विमान के साथ हुए इस हादसे के बाद इसका रूट बदलकर इसे मुंबई में लैंड करवाया गया ताकि विमान की जांच की जा सके। जानकारी के मुताबिक इस टक्कर के साथ विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। विमान के मुंबई में उतरने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने घटना की और हालात की समीक्षा की।

सभी 136 यात्री सुरक्षित

बताया जा रहा है कि इस विमान में मौजूद पायलट और को-पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि हादसे के दौरान विमान में मौजूद सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।

दुबई जाने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। उड़ान भरने के दौरान फ्लाइट एटसी कमपाउंट की दीवार से टकरा गई थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ। फिलहाल ‌विमान पार्किंग वे में है।

विमान में सवार लोग सुरक्षित मुंबई पहुंच गए

दरअसल, यह विमान टेक ऑफ करते समय त्रिची एयरपोर्ट के कंपाउंड में कई दीवारों से टकराया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे त्रिची एयरपोर्ट की दीवारें भी टूट गईं। घटना के बाद तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री वेलामांडी एनए नटराजन भी घटनास्थल पर गए।

उन्होंने कहा, 'दुबई जा रही फ्लाइट का टेक ऑफ व्हील कई दीवारों से टकरा गया। विमान में सवार लोग सुरक्षित मुंबई पहुंच गए हैं। यहां पर एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की समीक्षा कर रहे हैं। एयरपोर्ट को सुचारु रूप से संचालिन करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad