मध्य प्रदेश के बुन्देलखंड इलाके में कई दशकों से जलसंकट बना हुआ है। कई सरकारें आईंं लेकिन जनता को इस समस्या से निजात नहीं मिली। पानी की मारी जनता जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश भी करती है लेकिन कई बार उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। एक बीजेपी सांसद ने तो हद ही कर दी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है, जहां पहुंचे बीजेपी सांसद लक्ष्मी नारायण यादव से जब जलसंकट को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क उठे। उन्होंने कहा कि इस समस्या को सुलझाने के लिए क्या वह घर-घर पानी का गिलास लेकर जाएं।
सांसद लक्ष्मीनारायण यादव से चर्चा की तो उन्होंने यह तक कह दिया कि नल-जल योजना का काम चल रहा है। इतने सालों तक जनता ने इंतजार किया, चार-पांच महीने और इंतजार करने में पहाड़ नहीं टूट जाएगा। इसके साथ ही मामले में पंचायतों की नाकामी के सवाल पर यादव ने स्थानीय निवासियों से मदद के लिए उनसे संपर्क करने का आग्रह किया, क्योंकि उन्हें उसी कारण से गठित किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि उनके क्षेत्र में करीब 800 पंचायत हैं। और कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन चुना गया है, कोई इस समस्या को नहीं सुलझा सकता।
यहां देखें वीडियो-
BJP MP from #MadhyaPradesh's Sagar, Laxmi Narayan Yadav, answers questions on drinking water scarcity in the area, says, 'We are doing what we can, we cannot go with glasses of water to people. It has been so many years, a few more months won't be a big deal.' (20.04.2018) pic.twitter.com/KNoM6lnWso
— ANI (@ANI) April 21, 2018
गौरतलब है कि सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने बयान उस दौरान दिया जब वह राज्य के सागर जिले के जासी नगर कस्बे में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। जयसिंहनगर, सागर और बुंदेलखंड के कई हिस्से पानी की कमी से जूझ रहे हैं। यहां के स्थानीय लोगों ने हैंड पंप सूखने और पानी के स्रोतों के सूखने पर चिंता जताई है।