Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ बरसे बादल, दिन में छाया अंधेरा

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह उमस भरे मौसम ने थोड़ी राहत की सांस दी। अचानक आसमान में काले...
दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ बरसे बादल, दिन में छाया अंधेरा

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह उमस भरे मौसम ने थोड़ी राहत की सांस दी। अचानक आसमान में काले बादल छा गए और ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश ने तापमान में हल्की गिरावट ला दी। लंबे समय से उमस और गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को अब कुछ हद तक आराम मिलने की संभावना है।

बीते कई दिनों से तेज गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। हवा बिल्कुल नहीं चल रही थी और धूप में खड़े रहना भी मुश्किल हो गया था। इस बीच मौसम विभाग ने दो दिन की राहत की संभावना जताई थी।

राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले दो सालों में सितंबर का सबसे गर्म दिन था। इससे पहले, 5 सितंबर 2023 को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई थी। तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 120 दर्ज किया गया। यह ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है और सांस लेने वालों को मामूली सावधानी बरतने की जरूरत है।

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad