कश्मीरी पंडित पर हमलों को लेकर आज दूसरी बार राज्यसभा में बहस हुई। बुधवार को सरकार ने राज्यसभा में जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में 2020 से लेकर अब तक नौ कश्मीरी पंडितों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 2022 में चार और 2021 में इतने ही कश्मीरी पंडित मारे गए, जबकि 2020 में एक कश्मीरी पंडित मारा गया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में कश्मीरी राजपूत समुदाय का एक व्यक्ति भी शामिल है।
एक अन्य सवाल के जवाब में राय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले तीन साल में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर करीब 2,815 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
मंत्री ने कहा कि 2019-20 में 1,267 करोड़ रुपये, 2020-21 में 611 करोड़ रुपये और 2021-22 में 936.095 करोड़ रुपये खर्च किए गए।