Advertisement

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार के पार, अब तक 608 की मौत, यूपी में 110 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक,...
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार के पार, अब तक 608 की मौत, यूपी में 110 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक, देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार का आंकड़ा पार कर 19,072 पर पहुंच गया है। जिनमें 15,106 एक्टिव पेशेंट हैं जबकि 3,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मौतों की बात करें तो अब तक इस वायरस से 608 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18601 हो गई है, जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है।

यूपी में पिछले 24 घंटे में 110 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1294 हो गई है। अब तक 18 लोग जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा 243 मरीज आगरा में हैं तो दूसरे नंबर पर राज्य की राजधानी लखनऊ में 164 मामले सामने आ चुके हैं। गौतमबुद्धनगर में संख्या सौ हो गई है तो गाजियबाद में अब तक 46 मरीज सामने आ चुके हैं।

 महाराष्ट्र में अब तक 232 लोगों की मौत, धारावी में 12 नए मामले

 महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 4,666 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 3,862 केस एक्टिव हैं और 572 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 232 लोगों की जान जा चुकी है। 

मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 12 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 179 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां एक शख्स की मौत भी इस वायरस के संक्रमण से हुई है जिससे अब यहां मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।

उद्धव ठाकरे के बंगले पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी मिलीं पॉजिटिव

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद एहितायन यहां तैनात 6 और पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

पंजाब के पटियाला में पांच नए मामले

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि पटियाला में राजपुरा से पांच और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सभी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

राष्ट्रपति भवन में मिला कोरोना पॉजिटिव- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके बाद 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से खुद को आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है।

दिल्ली में अब तक 47 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 2081 मामलों में 1603 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 47 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 431 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

गुजरात में 2066 पहुंची संक्रमितों की संख्या 

इसके बाद गुजरात में संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई और यहां संक्रमितों की संख्या 2066 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 127 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

महाराष्ट्र और एमपी में सबसे ज्यादा मौतें 

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 4,666 मामले सामने आए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश की बीत करें तो यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1582 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 80 है।  

यहां देखें राज्यवार कोविड-19 के आंकड़े 

राज्य

संक्रमित

मौत

आंध्र प्रदेश

722

20

अंडमान-निकोबार

16

0

अरुणाचल प्रदेश

01

0

असम

35

01

बिहार

113

02

चंडीगढ़

26

0

छत्तीसगढ़

36

0

दिल्ली

2,081

47

गोवा

07

0

गुजरात

2,066

77

हरियाणा

251

03

हिमाचल प्रदेश

39

02

जम्मू-कश्मीर

368

05

झारखंड

42

02

कर्नाटक

408

16

केरल

407

02

लद्दाख

18

0

मध्य प्रदेश

1485

76

महाराष्ट्र

4,666

232

मणिपुर

02

0

मिजोरम

01

0

ओडिशा

74

01

पुडुचेरी

07

0

पंजाब

245

16

राजस्थान

1576

25

तमिलनाडु

1520

17

तेलंगाना

872

23

उत्तराखंड

46

0

उत्तर प्रदेश

1184

18

पश्चिम बंगाल

339

12

 

देश में कुल मामले

 

19,040

 

605

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad