महाराष्ट्र के भिवंडी क्षेत्र स्थित कोविड-19 वैक्सीन सेंटर में एक 45 वर्षीय युवक की कोरोना वैक्सीन की दूसरी डेज लेने के बाद मौत हो गई।
मृतक सुखदेव किराडत भिवंडी स्थित एक नेत्र सर्जन के यहां ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि सिविक रन इनोक्यूलेशन सेंटर में जाने से कुछ समय पहले उसे चक्कर आने की बात सामने आई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे पास के आईजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भिवंडी निजामपुरा नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केआर खरात ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सुखदेव के मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल अभी उसके मेडिकल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
वहीं मृतक सुखदेव के परिवार का कहना है कि वह एक स्वस्थ व्यक्ति था जो सुबह टीके की दूसरी खुराक लेने के लिए घर से निकला था।