देश में लगातार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव कम होता जा रहा है, लेकिन इस बीच होने वाले मौत के आंकड़े अभी भी चिंताजनक हैं। 24 घंटे के भीतर कोरोना के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4,002 मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 1 लाख 21 हजार 311 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है। कोरोना का ये नया आंकड़ा 70 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 1 अप्रैल को 81,398 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ।
कोरोना के कुल आंकड़ें -
कुल मामले: 2,93,59,155
कुल डिस्चार्ज: 2,79,11,384
मरने वालों की संख्या: 3,67,081
सक्रिय मामले: 10,80,690
कुल टीकाकरण: 24,96,00,304
राज्यवार आंकड़े -
- बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 1,10,119 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 566 नए पॉजिटिव मिले हैं । इसी दौरान 1099 संक्रमित ठीक हुए हैं । राज्य के 38 में 26 जिले में नए संक्रमितों की संख्या 20 से कम और 18 जिले में 10 से भी कम रही ।
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 159 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 32,644 हो गई है। राज्य में 8,249 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,47,539 हो गई है।
- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 4883 नए कोविड -19 मामले, 4321 रिकवरी और 89 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 14,52,987 कुल रिकवरी 14,21,064 मृत्यु 16,731 सक्रिय मामले 15,192
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 238 नए मामले, 504 रिकवरी और 24 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 14,30,671 कुल रिकवरी 14,01,977 मृत्यु 24,772 सक्रिय मामले 3922
- आंध्र प्रदेश में कल 8,239 नए कोविड मामले सामने आए, 61 मौतें और 11,135 रिकवरी भी दर्ज़ की गई। कुल मामले: 17,96,122 सक्रिय मामले: 96,100 कुल रिकवरी: 16,88,198
- महाराष्ट्र में शुक्रवार को 11,766 लोग संक्रमित पाए गए। 8,104 लोग ठीक हुए और 2,619 लोगों की मौत हो गई।
- यूपी में पिछले 24 घंटों में 569 नए मरीज सामने आए और 1642 लोग डिस्चार्ज हुए वहीं 70 लोगों की मौत हो गई।