Advertisement

स्मार्ट सिटी के लिए 9 और शहर चुने गए, यूपी के 3 शामिल

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को चौथे राउंड में स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए 9 नए शहरों के नामों की घोषणा की।...
स्मार्ट सिटी के लिए 9 और शहर चुने गए, यूपी के 3 शामिल

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को चौथे राउंड में स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए 9 नए शहरों के नामों की घोषणा की। आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इन शहरों ने 12,824 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्तावित निवेश की कुल राशि 2 लाख 3 हजार 979 करोड़ रुपये होगी। बता दें कि चौथे चरण में इन 9 शहरों के चुने जाने के बाद स्मार्ट सिटी के लिए अभी तक 99 शहरों को चयन हो चुका है।

 इन शहरों का हुआ चयन

सिलवासा (दादर और नगर हवेली)
इरोड (तमिलनाडु)
दीऊ (दमन और दीऊ)
बिहारशरीफ (बिहार)
बरेली (उत्तरप्रदेश)
ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश)
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
कावारती (लक्षद्वीप)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad