देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9 हजार 419 नए मामले आए, 8 हजार 251 रिकवरी हुईं और 159 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 5 हजार 38 केस और 35 मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 94 हजार 742 है और रिकवरी रेट 98.36% हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 89 हजार 983 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65 करोड़ 19 लाख 50 हजार 127 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में कोरोना के आंकड़े-
कुल मामले : 3,46,66,241
सक्रिय मामले : 94,742
कुल रिकवरी : 3,40,97,388
कुल मौतें : 4,74,111
कुल वैक्सीनेशन : 1,30,39,32,286