Advertisement

घाटी में 32 की मौत : पीएम माेदी ने ली बैठक, राजनाथ का अमेरिका दौरा निरस्‍त

आतंकी बुरहान की मौत पर जम्मू कश्मीर में हिंसा जारी है। विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 32 हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा कर मंगलवार को दिल्‍ली लौटे और तुरंत उन्‍होंने सुबह दस बजे आला मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर घाटी का जायजा लिया। कश्मीर में चार दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर आला अधिकारियों ने पीएम मोदी को रिपोर्ट दी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका दौरा निरस्‍त हो गया है।
घाटी में 32 की मौत : पीएम माेदी ने ली बैठक, राजनाथ का अमेरिका दौरा निरस्‍त

कश्‍मीर के अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिले में पूरी तरह कर्फ्यू है। जबकि बारामुला, सोपोर और कुपवाडा के कुछ इलाकों में कर्फ्यू है। जबकि श्रीनगर के आठ थाना इलाकों में कर्फ्यू है। साउथ कश्मीर के 4 जिले में कर्फ्यू है। इसके अलावा खानियार, नौहट्टा, रैनावरी, क्रालकुर्द, सफाकदल, मैसिमा, नूरबाग, हब्बाकदल, महाराजगंज में तनाव है। 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। 7आरसीआर में हुई यह बैठक लगातार दो घंटे तक चली। पीएम मोदी ने बैठक के दौरान घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की और राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। सूत्रों के मुताबिक पीएम ने राज्य सरकार को हालात काबू करने के लिए पूरी छूट दी है।  पीएम मोदी ने बैठक में राज्य सरकार को हालात का सामना बेहतर तरीके से करने को कहा है। साथ ही केंद्र सरकार की पूरी मदद मिलने का भी आश्वासन दिया है। पीएम ने साफ कहा कि बुरहान वानी एक आतंकवादी था, उसे बड़ा नेता न बनाया जाए। उसे आतंकी के तौर पर ही देखा जाए। पीएम ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले युवाओं से राज्य सरकार निपटेगी। लेकिन सुरक्षा ठिकानो और सुरक्षा कर्मियों पर हमलों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बैठक के बाद बताया कि पीएम ने कहा है कि वे राज्‍य  सरकार को पूर्ण सहयोग देंगे। पीएम ने राज्य के हालात पर चिंता जताई और बेकसूरों को परेशानी न होने देने की अपील की। जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे राज्य के हालात पर पीएम करीबी से नजर बनाए हुए हैं। पीएम ने अमरनाथ यात्रा को लेकर किए गए इंतजाम पर संतोष जताया।

सोमवार को इससे पहले गृह मंत्री ने पर्रिकर, जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर कश्मीर की स्थिति का जायजा लिया था। पीएम मोदी के साथ अफ्रीका गए डोभाल सोमवार को ही दौरा बीच में छोड़कर वापस आ गए थे। राजनाथ सिंह ने अपना अमेरिका का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। 17 से 22 जुलाई तक राजनाथ सिंह अमेरिका दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन कश्मीर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने दौरा रद्द कर दिया है।

इससे पूर्व गृह मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित विपक्षी नेताओं और सभी दलों के संसदीय नेताओं के साथ कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की। सोनिया और उमर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने उन्हें कश्मीर घाटी में शांति और सामान्य हालात की बहाली के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

आतंकी बुरहान के एनकाउंटर का पाक पीएम नवाज शरीफ भी विरोध कर रहे हैं। बुरहान पर नवाज शरीफ के विरोध को पीएम मोदी ने भी नापसंद किया है। बुरहान पर पाकिस्तान के खिलाफ कांग्रेस ने भी कड़ा रुख लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार के हर कदम पर साथ देंगे। इस मामले में यह बयान आने के बाद सरकार की ताकत और बढ़ गई है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad