Advertisement

एनकाउंटर से पहले दुजाना के बोल, 'बधाई हो, आपने मुझे पकड़ लिया, पर मैं सरेंडर नहीं करूंगा'

मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू दुजाना मारे गए थे। बताया जा रहा है कि दुजाना ने आर्मी के सामने सरेंडर करने से इंकार कर दिया था।
एनकाउंटर से पहले दुजाना के बोल, 'बधाई हो, आपने मुझे पकड़ लिया, पर मैं सरेंडर नहीं करूंगा'

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आर्मी और अबू दुजाना के बीच हुई बातचीत का पता चला है। इस बातचीत में दुजाना ने सरेंडर नहीं करने की बात कही। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दुजाना ने अधिकारी से पूछा, "क्या हाल है? मैंने कहा, क्या हाल है?" इसके बाद आर्मी ऑफिसर ने दुजाना से कहा, "हमारा हाल छोड़ दुजाना, तू सरेंडर क्यों नहीं कर देता। तेरी इस लड़की से शादी हुई है और तू जो इसके साथ कर रहा है वह ठीक नहीं है।"

इस टेप में दुजाना ने कहा, "हम निकले थे शहीद होने, मैं क्या करूं। जिसको गेम खेलना है खेले, कभी हम आगे, कभी आप। आज आपने पकड़ लिया, मुबारक हो आपको। जिसको जो करना है कर लो।' उसने आगे आर्मी ऑफिसर से कहा, 'मैं सरेंडर नहीं कर सकता। जो मेरी किस्मत में लिखा है वही होगा। अल्लाह वही करेगा, ठीक है।"

जिहाद के लिए मां-बाप छोड़ा

दुजाना ने सेना के अधिकारियों को यह भी कहा कि वह अपने पीछे गिलगित-बल्टिस्तान में अपने माता-पिता को जिहाद के लिए छोड़कर जा रहा है। इस दौरान सेना के अधिकारी ने दुजाना से यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता के बारे में सोचे लेकिन उसके ऊपर इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा। उसने कहा, 'मां-बाप तो उस दिन मर गए जिस दिन मैं उनको छोड़कर आया।'

आओ घर के भीतर...

सेना अधिकारियों ने दुजाना से कहा, “अल्लाह सबके लिए एक जैसा है।” इसके जवाब में उसने सेना अधिकारी से कहा, “अगर अल्लाह मेरे और तुम्हारे लिए एक जैसा है तो आओ, घर के भीतर मुझसे मुलाकात करो।” उसने यह भी कहा कि उसे पूरा खेल समझ में आ रहा है कि उसे पाकिस्तानी एजेंसियों ने मोहरा बनाया है।

फिर कोई जवाब नहीं आया...

बताया जा रहा है कि इस टेप में सेना अधिकारी ने दुजाना से यह अपील किया कि कश्मीरियों को बचाओ और उन्हें आतंक के लिए इस्तेमाल मत करो लेकिन दुजाना ने इस बीच बातचीत बंद कर दी। इसके बाद भी अधिकारी ने स्थानीय कश्मीरी युवक से कहा कहा कि दुजाना को आत्म समर्पण के लिए कहे लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad