Advertisement

जिन्ना विवाद से चर्चा में आए भाजपा सांसद का वीडियो वायरल, स्टेशन मास्टर को धमकाते दिखे

जिन्ना विवाद से चर्चा में आए भारतीय जनता पार्टी के अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम का एक विडियो सोशल मीडिया...
जिन्ना विवाद से चर्चा में आए भाजपा सांसद का वीडियो वायरल, स्टेशन मास्टर को धमकाते दिखे

जिन्ना विवाद से चर्चा में आए भारतीय जनता पार्टी के अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कथित तौर पर स्टेशन मास्टर को धमकाते दिख रहे हैं।

एक तरफ जहां ट्रेनें अपनी लेटलतीफी के रिकार्ड कायम कर रही हैं। वहीं सांसद महोदय को तत्काल ट्रेन चाहिए... वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद सतीश गौतम रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं और किसी को फोन पर डांटते हुए आदेश दे रहे हैं। सांसद कह रहे हैं, “सारी गाड़ियों को रोक ले और जल्दी से वैशाली एक्सप्रेस को निकाल, 15 मिनट में मुझे यहां पर गाड़ी चाहिए। तुम वैशाली के लिए तत्काल बोलो। पता करो वैशाली 10 मिनट में यहां चाहिए।”

बता दें कि इससे पहले सांसद सतीश गौतम जिन्ना की तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर अलीगढ़ के भाजपा सांसद ने यूनिवर्सिटी के कुलपति तारिक मंसूर को एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने उनसे पूछा था कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगाने की क्या मजबूरी बनी हुई है? सांसद के इस खत के बाद से यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर हटाने पर जमकर सियासत हो रही है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad