गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री जान कैरी भारत की यात्रा पर हैं और उन्होने अपने भाषण में भी इस बात का जिक्र किया था कि विदेशी निवेशकों को स्थायी निवास की योजना मिलने से निवेशकों की संख्या में बढ़ेगी। इसके बाद मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस योजना को मंजूरी दे दिया। माना जा रहा है कि मंजूरी के बाद दोनों देशों के रिश्तों में गर्मजोशी होगी।
कैबिनेट की इस मंजूरी के बाद भारत में निवेश कर रहे निवेशक यहां स्थायी तौर पर रह कर भारत में व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। सरकार के इस फैसले से विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और एफडीआई की राह और आसान हो जाएगी।