वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि देश में नकदी की किल्लत को लेकर झूठी सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के 80 फीसदी से अधिक एटीएम में कैश हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बारे में गलत सूचनाएं न फैलाएं।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 80 फीसदी एटीएम में नकदी हैं। कुछ लोगों में अपनी छवि चमकाने के लिए गलत सूचनाएं फैलाने की आदत होती है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि ऐसा न करें।”
पिछले दो दिनों से कर्नाटक, हैदराबाद, मध्यप्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने एटीएम की कमी पर नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, मुंबई के लोगों का कहना है कि एटीएम सही से चल रहे हैं, लेकिन देश के दूसरे हिस्से जैसे बिहार के लोगों ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वे एटीएम से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।
नकदी की कमी की खबरों के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को साफ किया कि सभी करंसी केंद्रों पर पर्याप्त नकदी हैं। हालांकि, रिजर्व बैंक ने यह भी कहा था कि एहतियातन नोटों की छपाई में तेजी लाई जाएगी।