Advertisement

कोयला घोटाले में नवीन जिंदल समेत 14 के खिलाफ चार्जशीट

कोयला घोटाले में सीबीआई ने उद्योगपति और कांग्रेसी नेता नवीन जिंदल समेत 14 लोगों और पांच कंपनियों के खिलाफ चार्जशील दाखिल की है।
कोयला घोटाले में नवीन जिंदल समेत 14 के खिलाफ चार्जशीट

नई दिल्‍ली। यूपीए के राज में हुए कोयला घोटाले में केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने उद्योगपति और कांग्रेसी नेता नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री मधु कोडा, पूर्व कोयला राज्‍यमंत्री दसारी नारायण राव और पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्‍ता समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्जशील दाखिल की है। चार्जशीट में जिंदल स्‍टील एंड पावर लिमिटेड समेत पांच के खिलाफ भी आरोप लगाए गए हैं।इनके खिलाफ भ्रष्‍टाचार निरोधक कानून की विभिन्‍न धाराओं के तहत आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। झारखंड में कोल ब्‍लॉक आवंटन से जुड़े इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत कल सुनवाई करेगी। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad