Advertisement

आईआईएमसी एलुमनी के यूपी चैप्टर का कनेक्शन्स मीट आयोजित

आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर की सालाना मीट कनेक्शन्स लखनऊ में शनिवार को संपन्न...
आईआईएमसी एलुमनी के यूपी चैप्टर का कनेक्शन्स मीट आयोजित

आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर की सालाना मीट कनेक्शन्स लखनऊ में शनिवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के बिना नहीं लिखा जा सकता।

महानिदेशक ने कहा कि संस्थान समय की जरूरत के मुताबिक नए पाठ्यक्रम शुरू करता रहता है। जम्मू, अमरावती और आइजॉल कैंपस में डिजिटल और हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई शुरू की गई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी चैप्टर अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने की जिसे आरपीएफ आईजी संतोष कुमार दुबे, होमगार्ड डीआईजी संजीव शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर तरूण निशांत, नसीरुद्दीन हैदर खान, प्रियंका सिंह, रणवीर सिंह, अर्चना सिंह, इम्तियाज़ अहमद, उत्कर्ष चतुर्वेदी, ऋषि सिंह, शुभी चंचल, अरुण वर्मा, पंचानन मिश्र, खुर्शीद मिस्बाही, सुशील चन्द्र तिवारी, मो. तौसीफ समेत राज्य के कोने-कोने से आए एलुमनी ने संबोधित किया।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad