Advertisement

कोरोना संकट: एक बार फिर केंद्र सरकार ने किया मुफ्त राशन का ऐलान, 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा

पिछले साल कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के...
कोरोना संकट: एक बार फिर केंद्र सरकार ने किया मुफ्त राशन का ऐलान, 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा

पिछले साल कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन देने का ऐलान किया था। इस दौरान पूरे देश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया गया था। 

80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को इसका लाभ दिया गया था, जिसके तहत प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त में देने की घोषणा की गई थी। एक बार फिर से इस योजना का लाभ करोड़ों लोगों को देने का फैसला किया गया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच केंद्र ने घोषणा की है कि इन्हें फिर से पांच किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार द्वारा घोषित किए गए योजना को लेकर आभार और जानकारी साझा करते हुए कहा, “कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ₹26,000 करोड़ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने तक 5 किलो अनाज देने के निर्णय पर पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूँ। इससे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है।“

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad