देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बुधवार को इसके संक्रमण के रिकाॅर्ड 23,179 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 9,138 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 21,63,391 हो गयी है तथा 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 53,080 तक पहुंच गया।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.26 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,52,760 हो गए हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, स्वस्थ और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।