मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित आशा ग्राम कोविड-19 केयर सेंटर से बीती रात एक संक्रमित व्यक्ति ने भाग कर आत्महत्या कर ली।
बड़वानी कोतवाली के नगर निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि जिले के आशा ग्राम कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती 45 वर्षीय भगवान कुशवाह ने नवलपुरा स्थित एक मंदिर के सामने बावड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की जानकारी पुलिस को अस्पताल से आज सुबह मिली है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।