देश में कोरोना वायरस के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14506 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, देश में एक्टिव केस की बात करें तो अब यह संख्या लगभग एक लाख तक पहुंच गई है। देश में एक्टिव मामले 99602 हैं। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.35 फीसदी हो गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,574 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,28,08,666 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,33,659 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.19 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 79,68,517 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,915 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 66,34,722 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 69,993 मरीजों की मौत हुई है। 39,66,420 मामलों और 40,073 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,71,289 मामलों और 38,026 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं हैं। बीते दिन यहां 3,482 नए मामले सामने आए। इनमें से 1,290 मामले अकेले मुंबई में सामने आए। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 1,484 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में 4,459 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। दिल्ली में 874 नए मामले सामने आए।