Advertisement

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 15,906 नए मामले, रिकवरी रेट डेढ़ साल में सबसे ज्यादा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पहले से काफी धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15906 नए मामले...
कोरोना वायरस: 24 घंटे में 15,906 नए मामले, रिकवरी रेट डेढ़ साल में सबसे ज्यादा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पहले से काफी धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15906 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) भी मार्च 2020 के बाद यानी डेढ़ साल में सबसे अधिक हो गया है। दरअसल, देश में टीकाकरण बढ़ने के साथ कोरोना के मामलोंं में कमी आ रही है।

देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 16,479 मरीज उबरे हैं। इससे कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 3,35, 48,605 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामले कुल मामलों के मुकाबले एक प्रतिशत से कम हैं। कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 102 करोड़ के पार जा चुका है। कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत अब तक 102.10 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.23 फीसदी है। पिछले 30 दिनों से यह दो प्रतिशत से कम है। भारत में सक्रिय केस की तादाद भी 1,72,595 रह गई है, जो 235 दिनों में सबसे कम है। कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले एक्टिव मामलों का अनुपात 0.51 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बेहतर स्थिति है।

इसके अलावा देश में 21 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीनेशन की तादाद 100 करोड़ के पार कर गई थी। इसे देश में टीकाकरण अभियान की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad