बीते शनिवार को दुबई के बुर्ज खलीफा में बाबा रामदेव ने करीब 70 हजार लोगों को योग कराया। दुबई के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भीड़ जुटने लगी थी। यहां कई देशों के नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया। शाम साढ़े सात बजे दो भाग में योग कराया गया। साढ़े सात के बाद उन लोगों ने योग उत्सव में हिस्सा लिया जो इफ्तार के बाद आए थे।
जबकि भारत में फरीदाबाद में उनका योग शिविर चल ही रहा है। बाबा रामदेव विशेष रूप से शिविर के बीच में से एक दिन दुबई गए थे। कल दिल्ली के राजपथ पर नेताओं, मंत्रियों के बीच उन्होंने आम लोगों को योग दिवस से पहले योग आसनों का अभ्यास कराया। राजपथ पर वेंकैया नायडु, मीनाखी लेखी ने भी कैलाश खेर के संगीत के बीच बाबा के आसनों से अपनी ताल मिलाई। कल चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के साथ योग करेंगे।