हरियाणा में सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक किसान की गुरुवार को हृदयघात से मौत हो गई। गौरतलब है कि प्रदर्शन स्थल पर खुदकुशी, हार्टअटैक जैसे कारणों से अब तक सैकड़ों किसान की मौतें हो चुकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में मोगा जिले के सैद मोहम्मद गांव निवासी 73 वर्षीय हंसा सिंह करीब 70 दिन से आंदोलन स्थल पर ही डटे थे। वह रसोई ढ़ाबा के पास लगे अस्थाई तौर पर लगे टैंट में रह रहे थे।
आज दोपहर वह लघुशंका जाने की बात कहकर निकले थे। कुछ दूर जाने पर वह गिर गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। उनकी हृदयघात से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना कुंडली पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।