Advertisement

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी नहीं रहे

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का सोमवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह किडनी की बीमारी...
पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी नहीं रहे

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का सोमवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह किडनी की बीमारी के चलते कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

किडनी की बीमारी से पीड़ित सोमनाथ चटर्जी को बीते 10 अगस्त को दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया था।

इससे पहले 28 जून को तबीयत बिगड़ने पर कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

सोमनाथ चटर्जी का जन्म 25 जुलाई 1929 को बंगाली ब्राह्मण निर्मलचन्द्र चटर्जी और वीणापाणि देवी के घर में असम के तेजपुर में हुआ था। उनके पिता एक वकील और राष्ट्रवादी हिन्दू जागृति के समर्थक थे। उनके पिता अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे।

सोमनाथ चटर्जी ने सीपीएम के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1968 में की और 2008 तक इस पार्टी से जुड़े रहे। 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए और इसके बाद सियासत में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे। सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad