Advertisement

कोरोना वायरस: दैनिक मामलों में थोड़ी गिरावट, एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों में आज कुछ कमी अवश्य...
कोरोना वायरस: दैनिक मामलों में थोड़ी गिरावट, एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों में आज कुछ कमी अवश्य देखी गई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,51,209 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा गुरुवार को सामने आए नए मामलों के मुकाबले 12 फीसदी कम है। कल संक्रमण के 2,86,384 मामले दर्ज हुए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए मामले, 627 मौतें और 3,47,443 रिकवरी दर्ज़ की गई। देश में अब तक 4,92,327 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं।

सक्रिय मामले: 21,05,611

दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 15.88%

कुल वैक्सीनेशन: 1,64,44,73,216

बीते दिन के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की तादाद ज्यादा होने से सक्रिय केस भी घटे हैं। फिलहाल, देश में 21,05,611 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. सक्रिय केस कुल मामलों का 5.18 फीसदी है। रिकवरी रेट 93.60 फीसदी पर है।

इसके अलावा एक दिन में 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि राहत की बात है अब तक 3,80,24,771 लोग संक्रमण से लड़कर मात देने में सफल हुए हैं।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad